रिपोर्ट:एडिटर के के शुक्ल स्वतंत्र पत्रकार
रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के महादेवा में ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेव के दर्शन करने बाराबंकी के पूर्व जिला अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा पहुंचकर अपनी पत्नी समेत भूत भावन भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पुष्प विल्व पत्र धतूरा भांग इत्यादि पूजन सामग्री चढ़ाकर विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।पंडित आदित्य तिवारी व प्रधान अजय तिवारी ने योगेश्वर राम मिश्रा की विधि विधान से पूजा कराई।श्री मिश्र ने पंडित आदित्य तिवारी से क्षेत्र के बारे में भी चर्चा की।बता दें योगेश्वर राम मिश्रा अब जनपद गोंडा के मंडला आयुक्त बनाए गए हैं। श्री मिश्रा बाराबंकी में जिला अधिकारी रह चुके है।अपने अच्छे कार्यों की वजह से श्री मिश्र चर्चा का विषय बने रहे। उन्होंने महादेवा का ऑडिटोरियम अपने कार्यकाल में बनवाया था।जिसका जीता जागता उदाहरण आज भी है।बाराबंकी जनपद में योगेश्वर राम मिश्रा के चाहने वाले काफी लोग हैं आज भी लोगों की जुबान पर श्री मिश्र का नाम जरूर आता है।