80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ पीजी कॉलेज में किया मतदान
रामनगर निकाय चुनाव के मतदान स्थलों का डीएम एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक, भाजपा से बद्री विशाल त्रिपाठी, सपा से महमूद अहमद ,निर्दलीय विजय मौर्या ,दयाशंकर तिवारी ,बसपा से सत्यदेव शुक्ला की किस्मत मतदान पेटी में हुई बंद।
रिपोर्ट:स्वतंत्र पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ला
रामनगर बाराबंकी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर का निकाय चुनाव गुरुवार को सकुशल संपन्न हुआ। निकाय चुनाव में सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मतदान शाम के 6 बजे तक किया।निकाय चुनाव रामनगर में करीब दो बजे मतदान स्थल का जायजा लेने पहुंचे बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ रामनगर पीजी कॉलेज पहुंचकर सभी मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण भी किया, और वहीं पर संबंधित अधिकारी एसडीएम तान्या तहसीलदार प्राची त्रिपाठी नायब तहसीलदार पूनम तिवारी सी ओ रामनगर को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के शख्त निर्देश भी दिए थे।
बता दे राम नगर निकाय चुनाव में करीब 2:00 बजे तक 44% मतदान हो चुका था। महिला पुरुष मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे थे।रामनगर पी जी कालेज में हो रहे मतदान में लखरौरा मोहल्ला के 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता बहादुर सिंह पुत्र सुखराज सिंह अपनी पत्नी बलवंता के साथ मतदान कर सबको चौका दिया।निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक ,बीजेपी से बद्री विशाल त्रिपाठी, सपा से महमूद अहमद ,निर्दलीय प्रत्याशी विजय मौर्या, दयाशंकर तिवारी ,बसपा से सत्यदेव शुक्ला की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो गई हैं।
राम नगर निकाय चुनाव में लखरौरा दो के मतदान केंद्र स्थल रामनगर डिग्री कॉलेज में हो रहे मतदान स्थल पर शाम के 6:00 बजे तक 79.1916 प्रतिशत मतदान हुआ। धमेडी चार प्राथमिक विद्यालय रामनगर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। कादीराबाद एक कार्यालय खंड विकास अधिकारी रामनगर ब्लॉक में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। लखरौरा एक मतदान केंद्र रामनगर डिग्री कॉलेज में 74 प्रतिशत मतदान हुआ। रानी तीन प्राथमिक विद्यालय भरसवां कक्ष 1 में69प्रतिशत मतदान हुआ। रानी तीन के प्राथमिक विद्यालय भरसवा कक्ष 2 में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। कादिराबाद दो के यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर कक्ष संख्या एक में 73% मतदान हुआ। धमेड़ी तीन के प्राथमिक विद्यालय रामनगर एक में 73 प्रतिशत मतदान हुआ। रामनगर एक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर कक्ष संख्या 1 में 67% मतदान हुआ। रानी दो के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल रामनगर मैं 6 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ। रानी दो के अतिथि गृह लोधौरा में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। धमेडी एक रामनगर डिग्री कॉलेज रामनगर मैं 69% मतदान हुआ। धमेडी एक रामनगर डिग्री कॉलेज रामनगर में 64% मतदान हुआ। धमेडी दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल रामनगर में 69% मतदान हुआ। वार्ड संख्या रानी एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल रामनगर 68% मतदान हुआ। रामनगर 3 प्राथमिक विद्यालय रामनगर दो 61% मतदान हुआ। रामनगर 2 के वार्ड संख्या प्राथमिक विद्यालय रामनगर दो का मतदान शाम के 6:00 बजे तक 60% हुआ कुल सभी वार्डों को मिलाकर मतदान केंद्र मतदान स्थल मतदाताओं की संख्या कुल पड़े मतवा मतदान प्रतिशत को मिलाकर 9809 वोट पड़े कुल मिलाकर 14316 मतदाताओं में से 9809 वोट ही पड़े कुल प्रतिशत रामनगर नगर पंचायत का 68.52 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्लीज़ ध्यान दें।
नगर पंचायत रामनगर का निर्वाचन सकुशल संपन्न हो जाने के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ सील्ड मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम नायब तहसीलदार न्यायालय कक्ष रामनगर में मतगणना तक सुरक्षित रखी गई है।निर्वाचन अधिकारी रामनगर।