कथा व्यास पंडित अतुल तिवारी के द्वारा समाज शिक्षा केंद्र रामलीला के मैदान कही जा रही भव्य श्रीमद् भागवत कथा
एडिटर संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
गनेशपुर रामनगर बाराबंकी। समाज शिक्षा केंद्र गणेशपुर के रामलीला मैदान के टीन शेड के नीचे दिनांक 13 फरवरी दिन सोमवार को कलश यात्रा गुप्ता परिवार के मुखिया रामचंद्र गुप्ता के परिवार सहित गणेशपुर निवासियों के द्वारा घाघरा नदी की जलधारा से जल लेकर सैकड़ो महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।कथा13 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री मद भागवत कथा व्यास पंडित अतुल तिवारी नैमीशारण्य जिला सीतापुर के द्वारा कही जा रही है।20 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ श्री मद भागवत कथा का समापन किया जायेगा।