अंकित श्रीवास्तव, जौनपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर में सामूहिक विवाह में शादियां कराई गईं।
जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किले में 10 से 12 मार्च तक जौनपुर महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों का विवाह था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। योजना में कुछ लोगों की पात्रता को लेकर सवाल उठे थे। इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में स्थिति स्पष्ट की।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना में कुल 1038 पंजीकरण हुए थे। सत्यापन के दौरान 6 जोड़े अपात्र पाए गए। इन अपात्र जोड़ों को योजना का लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इन अपात्र जोड़ों के पंजीकरण की परिस्थितियों की जांच की जाएगी। जांच में किसी की भी भूमिका सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर में सामूहिक विवाह में शादियां कराई गईं।
सड़कों पर नहीं होगी नमाज अंततः 1032 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डीएम ने कहा कि इतने बड़े स्तर का यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल हुआ। उन्होंने अलविदा जुमा या ईद की नमाज के संबंध में भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं होगी। इस संबंध में शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।