Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Kashmir Tourist Attack; Srinagar Hotel Security | Pahalgam Tourism | कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: टेरर अटैक के बाद घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल; लौट रहे पर्यटक, आगे क्या होगा Chaos over MRP of cold drinks in Lucknow | लखनऊ में कोल्ड ड्रिंक की MRP पर बवाल: छात्रों ने दुकानदार को पीटा, चेन और 3 हजार रुपए लूटे; हालत गंभीर – Lucknow News Ramban Landslide Tragedy; Jammu Srinagar Highway Situation Omar Abdullah Nitin Gadkari | क्या हाईवे की वजह से रामबन में तबाही: लोग बोले- ऐसा मंजर पहले नहीं देखा, पांच साल पहले जहां खतरा बताया, वहीं हादसा Mohammad Tahir of Bahraich is the district topper in 12th board | 12वीं बोर्ड, बहराइच के मोहम्मद ताहिर जिला टाॅपर: 500 में से 470 अंक मिला, रिशिता पांडेय को दूसरा स्थान – Bahraich News Kashmir Pahalgam Terror Attack; Tourist Guide Adil Haider | Pakistan | ‘ये मेरी हिंदू बहन है’, आतंकियों ने 3 गोलियां मारीं: कौन है पहलगाम हमले में मरने वाला इकलौता मुस्लिम आदिल, फैमिली बोली- हमें फख्र Anjali Yadav topped the 10th board exams | 10वीं बोर्ड, अंजली यादव ने किया टॉप: सेना से रिटायर्ड पिता की बेटी, IAS बनने का सपना – Firozabad News
[post-views]

Voter ID Aadhaar Card Linking; Rahul Gandhi | Election Commission | आज का एक्सप्लेनर: क्या वोटर ID से आधार लिंक कराना ही होगा, कैसे होगी प्रक्रिया, क्या फायदे-नुकसान; लिंक नहीं कराया तो क्या होगा


मतदाता पहचान पत्र को अब आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को इलेक्शन कमीशन की अलग-अलग मंत्रालयों के साथ हाई लेवल बैठक में इस पर सहमति बनी। विपक्ष का दावा है कि आयोग ने फर्जी वोटर्स के मुद्दे को आखिरकार स्वीकार कर लिया है। राहुल गांधी समेत कई विप

.

क्या विपक्ष के दबाव में झुका इलेक्शन कमीशन, आधार से कैसे लिंक होगी वोटर ID, अगर कोई लिंक न करवाना चाहे तो क्या होगा; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…

सवाल-1: चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र से जुड़ा क्या फैसला लिया है? जवाब: 18 मार्च को दिल्ली में चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय, विधि मंत्रालय, आईटी मंत्रालय, UIDAI के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक हाई लेवल बैठक हुई। इसमें वोटर ID को आधार से लिंक करने पर सहमति बनी।

ECI के सूत्रों के अनुसार, वोटर ID-आधार को लिंक करने का मकसद आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची से डुप्लीकेट वोटर्स को साफ करना और पारदर्शिता लाना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा,

QuoteImage

इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए UIDAI और ECI के टेक्निकल एक्सपर्ट्स के बीच तकनीकी परामर्श जल्द ही शुरू होगा।

QuoteImage

18 मार्च को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक।

18 मार्च को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक।

सवाल-2: क्या राहुल गांधी समेत विपक्ष के दबाव में इलेक्शन कमीशन वोटर ID को लिंक कराने पर राजी हुआ? जवाब: 18 मार्च को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘यह फैसला लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बदौलत लिया गया। चुनाव आयोग ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस के उठाए गए फर्जी वोटर्स के मुद्दे सही हैं। यानी एक वोटर के पास कई वोटर ID कार्ड हैं, जिससे वोट में धांधली होती है। इस समस्या को आधार कार्ड के जरिए खत्म किया जा सकता है।’

राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘कांग्रेस और INDIA ब्लॉक लगातार मतदाता सूचियों के मुद्दे उठाता रहा है। इसमें असामान्य रूप से मतदाताओं को जोड़ना, हटाना और डुप्लीकेट वोटर आईडी शामिल हैं।’

राहुल ने कहा, ‘आधार से डुप्लीकेट वोटर्स नम्बर की समस्या हल हो सकती है, लेकिन सबसे गरीब और सबसे ज्यादा वंचित लोगों की लिंकिंग प्रोसेस में मुश्किलें हो सकती हैं।’

कांग्रेस और INDIA गठबंधन का आरोप है कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच सिर्फ 5 महीनों में 39 लाख नए वोटर्स जुड़े, जबकि पिछले 5 साल में सिर्फ 32 लाख नए वोटर्स जुड़े थे। महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य के कुल वयस्क नागरिकों से भी ज्यादा हो गई है।

राहुल गांधी ने 7 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,

QuoteImage

इसे कहने का अच्छा तरीका यह है कि चुनाव आयोग का मतदाता सूची पर कंट्रोल नहीं है। इसे कहने का बुरा तरीका यह है कि चुनाव आयोग ने सूची में हेरफेर किया है… अब, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जो हुआ है, वह उसके बारे में सफाई दे।

QuoteImage

इलेक्शन कमीशन पर डुप्लीकेट वोटर्स और मतदाता सूची में अप्रत्याशित नाम जुड़ने और हटाने को लेकर दबाव तो था, लेकिन वोटर ID को आधार से लिंक कराने का फैसला सिर्फ इसी वजह से लिया गया है, ये कहना मुश्किल है, क्योंकि 2015 में भी ऐसी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे रोक दिया गया था।

2021 में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में संशोधन के बाद आधार को वोटर ID से जोड़ने की इजाजत मिल गई थी। इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं से आधार कार्ड का डेटा इकट्ठा करना शुरू भी कर दिया। हालांकि आयोग ने अभी तक दोनों डेटाबेस को लिंक नहीं किया।

सवाल-3: वोटर ID को आधार से लिंक करने के लिए आपको क्या करना होगा? जवाब: वोटर ID को आधार से लिंक करने की प्रोसेस के लिए नए मतदाता को फॉर्म 6 और पुराने मतदाताओं को फॉर्म 6B भरना होगा। इसमें मतदाताओं के पास दो ऑप्शन होते हैं…

  • मतदाता अपना आधार नंबर दे दें।
  • मतदाता कह दें कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है।

अगर किसी के पास आधार नहीं है, तो वे दूसरा डॉक्यूमेंट दे सकते हैं। जैसे PAN, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बैंक पासबुक।

सवाल-4: क्या सभी मतदाताओं को अपना आधार लिंक कराना ही होगा? जवाबः इलेक्शन कमीशन ने सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मतदाताओं को आधार देना जरूरी नहीं है। 66.23 करोड़ वोटर्स ने अपनी मर्जी से आधार नम्बर जमा करवाए हैं। सरकार ने यह भी कहा कि जो लोग अपने आधार कार्ड को मतदाता सूची से नहीं जोड़ते हैं, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं काटे जाएंगे।

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अब अगर कोई वोटर अपना आधार कार्ड नहीं देगा, तो फॉर्म 6B में उसे इसका पुख्ता कारण बताना होगा। यह बदलाव कानून मंत्रालय जल्द ही गजट नोटिफिकेशन के जरिए करेगा। यह बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले होने की उम्मीद है।

सवाल-5: वोटर ID को आधार से लिंक करने पर आपको क्या फायदा मिल सकता है? जवाब: वोटर ID को आधार से लिंक करने पर मतदाताओं को 4 बड़े फायदे होंगे…

  • आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: मतदाता अपना वोटर ID आसानी से आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन या अपडेट कर सकेंगे। बिना कागजी प्रक्रिया के पता बदल जाएगा या नया ID कार्ड बन जाएगा।
  • आसान वेरिफिकेशन प्रोसेस: मतदान केंद्र पर आइडेंटिटी वेरिफिकेशन आसान और तेज हो जाएगा। इससे मतदाताओं को लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  • फर्जी वोटिंग से सुरक्षा: आधार कार्ड लिंकिंग से फर्जी वोटिंग की आशंका कम हो जाएगी। मतदाताओं का वोट सही तरीके से दर्ज होगा।
  • एक जगह मिलेगी डिटेल्स: अगर मतदाता सूची में कोई गलती होती है, जैसे नाम या पता गलत होना, तो आधार लिंक होने पर इसे ठीक करना आसान हो जाएगा। सारी डिटेल्स एक ही जगह इकट्ठी हो जाएंगी।

सवाल-6: अगर आपने वोटर ID को लिंक नहीं कराया तो क्या होगा? जवाब: वोटर ID को आधार से लिंक न कराने पर सीधे तौर पर मतदाता को कोई नुकसान नहीं होगा। वोट देना हर भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है। सरकार इसे छीन नहीं सकती। पॉलिटिकल एक्सपर्ट विजय त्रिवेदी के मुताबिक,

QuoteImage

किसी भी मतदाता को सीधे तौर पर नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। आधार नंबर न देने की वजह से किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल करने से इनकार नहीं किया जा सकता और न ही हटाया जा सकता।

QuoteImage

सवाल-7: वोटर ID को आधार से लिंक करने से फर्जी वोटिंग कैसे घटेगी? जवाब: इलेक्शन एनालिस्ट अमिताभ तिवारी कहते हैं, ‘वोटर ID को आधार कार्ड से लिंक करने पर फर्जी वोटिंग में कमी आ सकती है। इस प्रक्रिया के बाद किसी भी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा वोटर कार्ड नहीं हो सकता।’

एक उदाहरण से समझें- आप किसी गांव में रहते हैं और आपके पास वहां के पते पर आधार कार्ड और वोटर कार्ड है। यानी आप उस इलाके में वोट डाल सकते हैं। तभी आपको किसी वजह से नए गांव या शहर जाना पड़ता है, तो आप आधार पर भी नया पता अपडेट कराते हैं। जिससे आपका वोटर कार्ड भी नए पते का हो जाता है। लेकिन इसमें कई बार आपके गांव वाले पते का वोटर कार्ड बंद नहीं होता। यानी आपके पास दो वोटर ID हो जाती हैं- एक गांव की और एक शहर की।

अमिताभ तिवारी कहते हैं, ‘नई प्रक्रिया से इस तरह के लूपहोल खत्म हो जाएंगे। आधार कार्ड से लिंक होने पर नए वोटर ID के साथ पुराना ID कार्ड नहीं चलेगा। नया ID कार्ड लेते ही पुराना ऑटोमैटिकली बंद हो जाएगा। इससे फर्जी वोटर्स में कमी आएगी और एक व्यक्ति के पास एक आधार और एक ही वोटर ID रहेगी।’

सवाल-8: क्या 2015 की तरह वोटर ID को आधार से लिंक करने पर फिर रोक लग सकती है?

जवाब: वोटर ID को आधार से लिंक करने का प्रयास चुनाव आयोग पहले भी कर चुका है। 2015 में चुनाव आयोग ने मार्च 2015 से अगस्त 2015 तक राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम (NERPAP) चलाया था। उस समय चुनाव आयोग ने 30 करोड़ से ज्यादा वोटर ID को आधार से लिंक करने का प्रोसेस पूरा कर लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस एस. ए. बोबड़े और जस्टिस सी. नागप्पन की बेंच ने फैसला सुनाते हुए प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

दरअसल, वोटर ID को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के करीब 55 लाख लोगों के नाम वोटर डेटाबेस से हट गए थे। आधार की संवैधानिकता को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को वोटर ID और आधार को लिंक करने से रोक दिया था। इनमें सबसे प्रमुख याचिका 2012 में जस्टिस (रिटायर्ड) के.एस. पुट्टस्वामी ने दायर की थी। कोर्ट ने इस रोक के पीछे 3 तर्क दिए थे…

1. आधार कार्ड के डेटा के साथ जोड़ने से जनता की राइट टू प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है। इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. आधार को वोटर ID से जोड़ने की वजह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो सकती है। कुछ लोगों को मतदान से वंचित किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पहलू पर भी विचार किया और सरकार से लिंकिंग की जरूरतों को स्पष्ट करने का आदेश दिया।

3. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आधार को व्यक्ति की मर्जी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, न कि अनिवार्य रूप से। सुप्रीम कोर्ट ने इसे सीमित करते हुए कहा कि आधार का इस्तेमाल सिर्फ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) और LPG सब्सिडी जैसी कुछ कल्याणकारी योजनाओं तक ही हो सकता है।

26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने आधार एक्ट को कुछ शर्तों के साथ वैध ठहराया। कोर्ट ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना, लेकिन आधार को कल्याणकारी योजनाओं के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी।

सुप्रीम कोर्ट ने निजी कंपनियों द्वारा आधार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट ने निजी कंपनियों द्वारा आधार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी।

इसके बाद सरकार ने फिर से वोटर ID को आधार से जोड़ने की दिशा में कदम उठाए। इसके लिए दिसंबर 2021 में संसद ने RP एक्ट और रजिस्ट्रेशन ऑफ इलेक्टर्स रूल्स 1960 में संशोधन किया ताकि वोटर ID को आधार से जोड़ा जा सके।

इन संशोधनों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 2022 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सितंबर 2023 में EC ने कोर्ट को बताया कि आधार देना जरूरी नहीं है और फॉर्म में बदलाव पर विचार हो रहा है। सरकार फॉर्म 6B में बदलाव करके वोटर आईडी और आधार लिंक करेगी, जिसे कोर्ट में चुनौती न दी जा सके।

—————-

रिसर्च सहयोग- अंकुल कुमार

—————

चुनाव आयोग से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की तैयारी: प्रक्रिया पर एक्सपर्ट की चर्चा जल्द शुरू होगी; सुप्रीम कोर्ट 2015 में रोक लगा चुका था

केंद्र सरकार वोटर आईडी और आधार को लिंक करने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग और यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें दोनों को लिंक करने पर सहमति बनी। अब जल्द ही इस पर एक्सपर्ट की राय ली जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1648331
Total Visitors
error: Content is protected !!