Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुरौंडा फार्म हाउस में लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को मुठभेड़ में पुलिस ने किया गया गिरफ्तार- Changes in the work of 7 SDMs in Azamgarh | आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में फेरबदल: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को निजामाबाद की कमान, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News स्पॉटलाइट- गूगल पर सर्च करते समय रहें सावधान:हो सकती है जेल, लग सकता है भारी जुर्माना; जानें कानूनी जानकारी और क्या सर्च नहीं करें meerut news muzaffarnagar news accident accident news 4 people of Meerut Kamalpur village died in an accident | मेरठ के परिवार के 4 लोगों की हादसे में मौत: सहारनपुर रिश्तेदारी में ईद मिलन पर गए थे, मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात काे हुआ हादसा – Meerut News Two people died in road accidents in Maharajpur and Sachendi of Kanpur, a young man died after a pickup overturned in Maharajpur, Kanpur, a bike rider died after being hit by a truck in Sachendi | कानपुर के सड़क हादसों में दो की मौत: महाराजपुर में पिकअप पलटने से युवक की मौत, सचेंडी में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला – Kanpur News Cheepo-cheepo Gandharva raga resonated on the banks of Ganga in Kashi | काशी के गंगा घाट पर गूंजा चीपो-चीपो गंदर्भ राग: धोबिया डांस देखने काशीवासियों का हुआ जुटान,सजी मूर्खों की महफिल, खूब चले व्यंग्य बाण – Varanasi News
[post-views]

North Korea AI Suicide Drone Features Explained; US Leonidas HPM | China Deep Sea Weapon | आज का एक्सप्लेनर: एक शॉट में 100 ड्रोन भून देगा अमेरिकी लियोनाइडस; दुनिया का इंटरनेट गुल कर सकता है चीनी केबल कटर


नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक नया ‘खिलौना’ सामने आया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एडवांस सुसाइड ड्रोन। इसी बीच 2 नए और थोड़े अनोखे हथियार भी दुनिया के सामने आए। अमेरिका का हाई-पावर माइक्रोवेव और चीन का डीप-सी केबल कटर।

.

मार्च 2025 में चर्चा में आए ये तीनों हथियार क्या हैं और कितने अहम हैं; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…

सवाल-1: लियोनाइडस क्या है और इसे किसने बनाया? जवाबः लियोनाइडस हाई-पावर माइक्रोवेव यानी HPM सिस्टम है। यह सिस्टम एक तरह का बिजली का झटका पैदा करता है, जिससे टारगेट तबाह हो जाता है। यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी के इस्तेमाल से ड्रोन्स पर सटीक हमला करता है। इसे अमेरिका की डिफेंस टेक्नोलॉजी के स्टार्टअप एपिरस कॉर्पोरेशन ने बनाया है।

लियोनाइडस ओवरहीट हुए बिना प्रति सेकेंड हजारों पल्स फायर कर सकता है। कई किलोमीटर तक हमला कर सकता है और सॉफ्टवेयर अपग्रेड से इसकी रेंज बढ़ाई जा सकती है। यह कम वोल्टेज पर काम कर सकता है और स्मार्टपावर यानी थर्मल एनर्जी से चलता है।

पारंपरिक HPM की तुलना में ये हल्का है, इसलिए इसके पॉड को ड्रोन से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे आर्म्ड व्हीकल्स और पोर्टेबल व्हीकल्स से जोड़ा जा सकता है। यह 360 डिग्री हमला करने में सक्षम है। इससे आयनाइजिंग रेडिएशन नहीं निकलते, जो सैनिकों के लिए खतरनाक होते हैं।

सवाल-2: लियोनाइडस एक शॉट में 100 ड्रोन्स को कैसे भून सकता है? जवाब: लियोनाइडस के हमले की स्ट्रैटजी को 4 पॉइंट्स में समझें…

  • शक्तिशाली माइक्रोवेव किरणें: गैलियम नाइट्राइड (GaN) बेस्ड टेक्नोलॉजी से माइक्रोवेव किरणें बनाता है। यह किरणें ड्रोन्स के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को निशाना बनाती हैं। गोला-बारूद की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह बिजली से चलता है और एक सेकेंड में हजारों पल्स छोड़ सकता है।
  • बड़ा टारगेट एरिया: लियोनाइडस एक सिकुड़ी गोली की बजाय चौड़ी किरणें यानी वाइड बीम छोड़ता है, जो एक साथ कई ड्रोन्स को कवर कर सकती हैं।
  • टारगेट की तबाही: माइक्रोवेव किरणें ड्रोन्स के सर्किट, बैटरी और कंट्रोल यूनिट में भारी करंट पैदा करती हैं। इससे ड्रोन्स के ये इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स तुरंत जल जाते हैं या बंद हो जाते हैं, जिससे ड्रोन हवा में ही गिर जाता है।
  • सॉफ्टवेयर से कंट्रोलिंग: इसका सॉफ्टवेयर कंट्रोल सिस्टम किरणों की दिशा और रफ्तार को कंट्रोल कर सकता है। यह दुश्मन के ड्रोन्स को चुनकर नष्ट करता है, जबकि अपने ड्रोन्स को बचा लेता है।

सवाल-3: मॉडर्न वॉर में लियोनाइडस क्यों बेहद अहम साबित हो सकता है? जवाब: चाहे रूस-यूक्रेन जंग हो या इजराइल-हमास की लड़ाई। आधुनिक युद्ध में बड़े-बड़े टैंक भी छोटे-छोटे ड्रोन्स के सामने बेबस नजर आते हैं। इसलिए पूरी दुनिया ड्रोन्स के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में हजारों ड्रोन्स को कुछ सेकेंड में भून सकने वाला लियोनाइडस अहम हो जाता है।

लियोनाइडस सिर्फ ड्रोन हमलों को रोकने तक सीमित नहीं है। इसका HPM सिस्टम कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को टारगेट करके ड्रोन्स से लेकर सैन्य UAVs को भी तबाह कर सकता है। जैसे-

  • यह उन जमीनी वाहनों को निशाना बना सकता है जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर चलते हैं, जैसे रिमोट कंट्रोल रोबोट, टैंक के कम्युनिकेशनल सिस्टम या ऑटोमेटेड सैन्य वाहन।
  • छोटे जहाजों या नावों के इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे नेविगेशन सिस्टम, रडार या वेपन कंट्रोलर को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, बड़े जहाजों पर यह बेअसर हो सकता है, क्योंकि इन जहाजों में EMP शील्ड यानी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स शील्ड लगी होती है।
  • लियोनाइडस दुश्मन के कम्युनिकेशन डिवाइसेज या सेंसर को जाम कर सकता है। यह माइक्रोवेव किरणों से उनके सर्किट को ओवरलोड करके बंद कर देता है।
  • इसके अलावा यह मिसाइलों के गाइडेंस सिस्टम या स्मार्ट वेपंस को भी बर्बाद कर सकता है, बशर्ते वे इलेक्ट्रॉनिक्स पर निर्भर हों और EMP प्रूफ न हों।

सवाल-4: लियोनाइडस किन हथियारों को बेअसर कर सकता है? जवाब: रूस के ओरलान-10 ड्रोन, लैंसेट ड्रोन और क्यूब-बीएलए UAVs हों या चीन के विंग लूंग ड्रोन, CH-4 और CH-5 UAV या ईरान के शाहेद-136 ड्रोन, मोहाजेर-6 UAV हों। लियोनाइडस के जरिए इन सभी ड्रोनों को बेअसर किया जा सकता है।

सवाल-5: चीन की केबल कटर मशीन क्या है और इसे किसने बनाया? जवाब: चीन का नया डीप-सी केबल कटर हथियार सेना के काम आने वाला एक सेंसिटिव और तकनीकी टूल है। इसे चाइना शिप साइंटिफिक रिसर्च सेंटर (CSSRC) और स्टेट की लेबोरेटरी ऑफ डीप-सी मैन्ड व्हीकल्स ने बनाया है। यह समुद्र के नीचे 4 हजार मीटर तक की गहराई में कम्युनिकेशंस और पावर केबल्स को काट सकता है।

इसमें 150 मिली का डायमंड-कोटेड ग्राइंडिंग व्हील है, जो रोबोटिक आर्म्स से ऑपरेट किया जाता है। यह मजबूत स्टील कोटेड तारों को भी आसानी से काट सकता है। यानी अगर ये समुद्र की गहराई में बिछी इंटरनेट की मोटी-मोटी केबल्स को काट दे तो पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद हो जाएगा।

यह पावर केबल्स और दूसरी बख्तरबंद केबल्स यानी स्टील, रबर और पॉलिमर से बनी केबल्स को भी काट सकता है, जिनसे पूरी दुनिया में 95% डेटा ट्रांसमिशन होता है। इसमें टाइटेनियम से बनी धातु की ऊपरी कोटिंग की गई है, जो 400 ATM दबाव में भी इसे सुरक्षित रखता है। इस दबाव को ऐसे समझिए कि अगर पानी का 10.3 मीटर लंबा एक खड़ा कॉलम हो तो उसके नीचे का प्रेशर 1 ATM होगा।

सवाल-6: चीन का खतरनाक केबल कटर हथियार समुद्र के अंदर काम कैसे करता है? जवाब: इस केबल कटर में 1-किलोवाट की मोटर लगी है। यह बहुत टॉर्क पैदा करती है, यानी तेजी से घूमती है, जिससे सख्त केबल्स को काटना संभव हो जाता है। इसमें सबमर्सिबल रोबोटिक आर्म्स जुड़े होते हैं, यानी इस मशीन में ऐसे रोबोटिक हाथ हैं, जो समुद्र के अंदर इंसानी हाथ की तरह काम करते हैं।

केबल कटर के काम की प्रोसेस को पॉइंट्स में समझें-

  • सबमर्सिबल आर्म्स में लगे सेंसर और कैमरे समुद्र तल पर तारों का पता लगाते हैं, जो आमतौर पर 2 हजार से 4 हजार मीटर की गहराई में बिछे होते हैं।
  • रोबोटिक आर्म्स केबल कटर को केबल काटने के लिए सटीक स्थिति में लाते हैं।
  • कम रोशनी में भी इसके सेंसर काम करते हैं।
  • ग्राइंडिंग व्हील चालू होती है और तेज गति से घूमकर स्टील, रबर और पॉलिमर से बने मजबूत केबल्स को काट देती है।

4 हजार मीटर गहरे पानी में 400 ATM दबाव होता है, लेकिन इसका मजबूत डिजाइन इसे सुरक्षित रखता है। यह पूरी प्रोसेस मिनटों में पूरी हो सकती है और यह मशीन -4 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी बिना रुकावट काम कर सकती है। सबमर्सिबल्स के साथ कई सारी लाइट्स भी लगी होती हैं, जिससे समुद्र की गहराई के अंधेरे में भी बिना रुकावट काम चलता रहता है।

सवाल-7: चीन ने महज केबल काटने के लिए घातक हथियार बनाया या वजह कुछ और? जवाब: चीन का यह हथियार समुद्री तल में बिछी उन इंटरनेट केबल्स को बर्बाद कर सकता है, जिनसे दुनियाभर को 95% इंटरनेट मिलता है। इस कारण अन्य देशों को चिंता है कि कहीं चीन इस हथियार का गलत इस्तेमाल न करे।

हालांकि, केबल कटर बनाने वाली चीन की वैज्ञानिक रिसर्च टीम का दावा है, ‘इस मशीन का इस्तेमाल समुद्र में विकास की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा न कि किसी युद्ध क्षेत्र में। 21वीं सदी समुद्रों की सदी है। इसलिए चीन का फोकस समुद्र के अंदर विकास के नए रास्ते खोजना है।’

अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार प्रोफेसर प्रसेनजीत कहते हैं,

QuoteImage

अगर यह टेक्नोलॉजी विकसित हो जाती है, तो चीन इसका इस्तेमाल अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए कर सकता है। अगर किसी भी देश के साथ युद्ध की स्थिति बनती है, तो चीन सबसे पहले उस देश को इंटरनेट पहुंचाने वाली केबल्स काट देगा। उस देश की कम्युनिकेशन व्यवस्था टूट जाएगी और वह देश कमजोर हो जाएगा। ये साइबर अटैक से भी बड़ा हो सकता है।

QuoteImage

सवाल-8: नॉर्थ कोरिया पर इतने प्रतिबंध, फिर AI से लैस सुसाइड ड्रोन कैसे बना लिए? जवाबः रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद के लिए नॉर्थ कोरिया ने अपने 14 हजार सैनिक और 6700 कंटेनर हथियार भेजे हैं। बीते जनवरी और फरवरी में ही 3 हजार सैनिक भेजे गए हैं। साउथ कोरिया का दावा है कि इनमें से 4 हजार सैनिक मारे गए हैं। बदले में रूस ने AI तकनीक से लैस ड्रोन के कुछ अंदरूनी हिस्से और पार्ट्स बनाने में मदद की।

सवाल-9: नॉर्थ कोरिया का AI सुसाइड अटैक ड्रोन और एयरक्राफ्ट काम कैसे करते हैं? जवाब: नॉर्थ कोरिया का AI सुसाइड ड्रोन रॉकेट बूस्टर की मदद से हवा में उठता है, बाद में इंजन काम करने लगते हैं। इसमें फिक्स विंग्स और प्रॉपेलर दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरिया बड़े पैमाने पर ऐसे ड्रोन बनाना चाहता है। इसलिए इसमें छोटे और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगाए गए हैं।

नॉर्थ कोरिया के दावे के अनुसार ये मानवरहित ड्रोन AI का इस्तेमाल करके टारगेट की पहचान करता है और हवा में मंडराते हुए अपने टारगेट से टकरा जाता है। टक्कर होने पर इसमें मौजूद एक्सप्लोसिव फट जाते हैं। KCNA द्वारा जारी तस्वीरों में इसे कार और टैंक जैसे टारगेट्स को नष्ट करते दिखाया गया है।

ड्रोन एक्सपर्ट जेम्स पैटन रोजर्स ने BBC से कहा, ‘मुद्दा ये है कि क्या इस ड्रोन के AI सिस्टम का एल्गोरिदम इतना सिक्योर और भरोसेमंद है कि ये सटीक निर्णय ले सके। क्या हम मरने-जीने के फैसले के लिए मशीनों पर भरोसा करने के लिए तैयार हैं?’

अमेरिका ने भी AI ड्रोन बनाने के लिए डिफेंस कंपनी ‘एंडुरिल इंडस्ट्रीज’ से 5328 करोड़ रुपए की डील की है। अमेरिका AI मशीनगन ‘द बुलफ्रॉग’ भी बना रहा है।

सवाल-10: ड्रोन की तस्वीरों के साथ ही सामने आया नॉर्थ कोरिया का अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट क्या है? जवाब: एक तस्वीर में किम जोंग एक बड़े विमान में चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। ये एक AEW एयरक्राफ्ट यानी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम वाला विमान है। कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट्स की निगरानी करके चेतावनी दे सकता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसमें चार इंजन हैं। सबसे ऊपर सर्विलांस के लिए एक रडार डोम लगा हुआ है। ये अमेरिका के ऊंचाई पर उड़ने वाले RQ-4 ग्लोबल हॉक सर्विलांस एयरक्राफ्ट जैसा दिखता है।

वहीं नॉर्थ कोरिया का नया AEW एयरक्राफ्ट एक बड़े कॉमर्शियल विमान की तरह दिखता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसमें सबसे ऊपर लगा रडार इसे दुश्मन के विमान और मिसाइलों की निगरानी करने में मदद करता है। ये एयरक्राफ्ट दुश्मन की किसी भी एक्टिविटी को लेकर अपनी सेना के दूसरे लड़ाकू विमानों को आगाह कर सकता है। साथ ही खुद भी हमला करने में सक्षम है।

लंदन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज ने एक रिपोर्ट में कहा था कि कोरिया के पहाड़ी इलाकों में रडार सिस्टम ठीक से काम नहीं करते हैं। इस तरह के एयरक्राफ्ट से नॉर्थ कोरिया के रडार सिस्टम और मजबूत होंगे, लेकिन कोरिया के पहाड़ी इलाकों में सिर्फ एक AEW एयरक्राफ्ट काफी नहीं होगा।

————–

रिसर्च सहयोग- अंकुल कुमार

————–

अमेरिकी हथियारों से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें

आज का एक्सप्लेनर: अमेरिकी हथियारों के बिना कितने दिन टिकेगा यूक्रेन; ट्रम्प ने रोकी मदद, क्या रूस कब्जाई जमीन छोड़ेगा

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर जेलेंस्की की बहस के 3 दिन बाद यानी 3 मार्च को अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य मदद रोक दी। यहां तक कि 8.7 हजार करोड़ रुपए के हथियारों को भी रोक दिया, जो यूक्रेन के रास्ते में थे। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Loading

अन्य खबरे

Two people died in road accidents in Maharajpur and Sachendi of Kanpur, a young man died after a pickup overturned in Maharajpur, Kanpur, a bike rider died after being hit by a truck in Sachendi | कानपुर के सड़क हादसों में दो की मौत: महाराजपुर में पिकअप पलटने से युवक की मौत, सचेंडी में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला – Kanpur News

People of the area created a ruckus when a liquor shop was opened illegally on the land of the Defense Ministry in Kanpur Cantt. | कैंट में शराब ठेका खोलने के विरोध में हंगामा: रक्षा मंत्रालय की जमीन पर शराब ठेका खोले जाने का क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध, हंगामा और नारेबाजी – Kanpur News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1510768
Total Visitors
error: Content is protected !!