असगर नकी | सुलतानपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुल्तानपुर में ईद-उल-फितर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को सुबह 7:30 बजे से शहर और ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की जाएगी।
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे जनपद को 5 जोन और 19 सेक्टरों में बांटा गया है। एक प्लाटून और डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ पौने दो सौ सब इंस्पेक्टर, पचास इंस्पेक्टर और 450 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार केवल ईदगाह व मस्जिदों में ही नमाज अदा की जाएगी। सड़कों पर नमाज की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का दूसरा दिन और ईद एक साथ होने पर सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।

घरहां स्थित ईदगाह, मस्जिद जामे इस्लामिया, मस्जिद मीर बंदे हसन, मस्जिदे हेरा और मस्जिद जामे अरबिया समेत डिहवा, जीएन रोड, गभड़िया, पलटन बाजार और घरहां क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज का आयोजन होगा।
चांद दिखाई देने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग सेवईं, टोपी, कपड़े, चप्पल और बर्तन खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ और एसडीएम लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
देखें फोटो…


