अभिषेक सिंह | सीतापुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार शाम एक घर में गैस रिसाव से आग लग गई।
सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले में रविवार शाम एक घर में गैस रिसाव से आग लग गई। घटना खाना बनाने के दौरान हुई, जब घर की मालकिन सीमा पाल ने गैस जलाने के लिए माचिस का इस्तेमाल किया।
माचिस जलाते ही गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग तेजी से फैली और सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव को आग का कारण माना जा रहा है।