लखनऊ10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने दो दोस्तों के साथ अपनी मां को पीट दिया। वह किराएदार को हटाने की बात को लेकर नाराज था। घटना शनिवार की है। शिवप्यारी यादव ने अपने बेटे और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कृष्णा नगर के गोकुल स्टेट में रहने वाली शिवप्यारी यादव का एक मकान किराए पर दिया हुआ है। शनिवार को उन्होंने किरायेदार को मकान खाली करने की बात की। इस पर उनका बेटा सूर्या यादव नाराज हो गया। सूर्या ने अपने दो साथियों अंश यादव और शीलू यादव के साथ मिलकर मां की पिटाई कर दी। आरोपियों ने शिवप्यारी के बाल पकड़कर मारपीट की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी.के. सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।