अम्बेडकरनगर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अंबेडकरनगर जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौला निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। अजय को कल ही धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था।
जेल प्रशासन के अनुसार, अजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पहले जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अजय के पिता का नाम शिव कुमार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।