Naradsamvad

प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर किया साष्टांग प्रणाम

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद न्यूज़ 

महादेवा बाराबंकी। प्रसिद्ध पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में आज राज्य मंत्री कारागार/ प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बाराबंकी भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर के गर्भग्रह पहुँचकर विधि विधान से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर साष्टांग प्रणाम कर विश्व कल्याण की कामना की। प्रभारी राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही नें कहा कि आज लोधेश्वर महादेव के दर्शन करके मैं धन्य हो गया। आगे श्री राही ने बताया कॉरिडोर के लिये रजिस्ट्री का कार्य तीव्र गति से हो रहा है। जल्द ही कॉरिडोर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। रोड के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डामर रोड के चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559284
Total Visitors
error: Content is protected !!