महराजगंज जिले में 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। सदर विधानसभा के विशुनपुर गबडुआ में एक शिलापट्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी की मौजूदगी में 25 अक्टूबर 2
.
युवा हल्ला बोल के कार्यकारिणी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जहां शिलापट्ट लगा है, वहां सड़क का कोई निशान नहीं है। मिश्रा ने इसे भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण बताते हुए जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर मामले की लीपापोती की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम का गठन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम का गठन कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहां लोकार्पण का शिलापट्ट लगा है, वहां सड़क नहीं बनी है, लेकिन कुछ दूरी पर सड़क का निर्माण किया गया है। विभाग जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।