रामनगर बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जनप्रिय नेता रामबाबू द्विवेदी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर समर्थकों ने स्नेह से भरी हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित की।जन्मदिवस की मंगल शुभकामनाओं से सोसल मीडिया पर जमकर छाए महामंत्री रामबाबू के आवास पर जन्मदिन मनाने के लिए हजारों युवा उमड़ पड़े।केक कटने के बाद सभी ने प्रेम व उत्साह से बधाई देकर अपने नेता के जन्मदिन को यादगार कर दिया।खुशी के इस मौके पर भाजपा नेता वैभव मिश्र जीतू व पर्यावरण प्रेमी मोनू भास्कर ने सभी साथियों का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।वहीं रामबाबू ने इस खास दिन पर साथियों समर्थकों के साथ महादेवा पंहुचकर भगवान श्रीलोधेश्वर महादेव जी का अभिषेक एवं आरती पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।