पीलीभीत के पूरनपुर में कंपनी के पैसों के गबन को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मोहल्ला कायस्थान वार्ड नंबर 2 निवासी सुमित सक्सेना ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे 6 लोग खुद को पुलिस बताकर उनके घर पहुंचे और तमंचे के बल पर
.
आरोपियों में मेरठ के समोली गांव का राहुल पाल और मुजफ्फरनगर के खरहड़ का अभिषेक मलिक समेत चार अज्ञात लोग शामिल थे। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने गाड़ी में उसकी पिटाई की और फतेहगंज बरेली पश्चिमी ले जाते समय, जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तब वह मौका पाकर खेतों में भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दूसरे पक्ष का आरोप- सुमित ने 60,000 का गबन किया दूसरे पक्ष का दावा है कि सुमित मेरठ की एक कंपनी में काम करता था और नौकरी छोड़ने से पहले 60,000 रुपये के सामान का गबन कर लिया। इसी पैसे की वसूली के लिए वे लोग आए थे। पुलिस के अनुसार मामला दोनों पक्षों के बीच लेन-देन का है। दूसरे पक्ष ने मेरठ में सुमित के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।