मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को रुपए 5-5 लाख का ऋण वितरित
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेंद्र मिश्र
बाराबंकी। आज नगर पालिका के टाउन हॉल में “विरासत एवं विकास: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” थीम पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा.जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत मा. विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों/प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नगर पालिका के प्रांगण में कृषि, उद्यान, एनआरएलएम, बाल विकास, पुलिस विभाग, महिला कल्याण, उद्योग, खादी ग्राम उद्योग सहित अन्य कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अधिकारियों एवं भारी संख्या में जन सामान्य ने अवलोकन किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व जन सामान्य ने आत्मसात किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया, इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात विद्युत सखियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को रुपए 5-5 लाख का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विधायक गणों द्वारा उपस्थित जन सामान्य को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, लाभार्थी गण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।