फर्रुखाबाद16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद निवासी अर्पित ने इंटर मीडिएट परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद निवासी अर्पित ने इंटर मीडिएट परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। अर्पित भारतीय इंटर कॉलेज के छात्र हैं और एक किसान परिवार से आते हैं। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। अर्पित ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद से ही सेना में जाने का लक्ष्य बना लिया था।
उनका मानना है कि सेना में कोई भेदभाव नहीं होता और वहां अनुशासन का विशेष महत्व है। यही कारण है कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके परिवार में पहले कोई सेना में नहीं है। इस वर्ष की इंटर मीडिएट परीक्षा में वनी कटियार ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वनी का लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना है।
देखें फोटो…

