Naradsamvad

[post-views]

Anjali Yadav topped the 10th board exams | 10वीं बोर्ड, अंजली यादव ने किया टॉप: सेना से रिटायर्ड पिता की बेटी, IAS बनने का सपना – Firozabad News


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिरोजाबाद की हाईस्कूल टॉपर अंजली यादव ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह सिविल सर्विसेज में जाकर आईएएस बनना चाहती हैं।

अंजली के पिता सेना से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं। परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। माता-पिता ने कभी पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया। अंजली को अंग्रेजी और गणित विषयों में विशेष रुचि है।

अंजली का मानना है कि नियमित स्कूल जाना और शिक्षकों की बात ध्यान से सुनना सफलता की कुंजी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और भाई को दिया है।

जिले में दूसरा स्थान अर्पित ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। वह बड़े अधिकारी बनना चाहते हैं। तीसरे स्थान पर रहीं आकृति का लक्ष्य जिलाधिकारी बनने का है। आकृति के परिवार में तीन बहनें और एक भाई हैं। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1949734
Total Visitors
error: Content is protected !!