पीलीभीत में राजस्व कार्यों में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने गुरुवार को लंबे समय से एक ही तहसील में तैनात 8 लेखपालों का तबादला कर दिया। इन लेखपालों की तनाती लंबे समय से एक ही तहसील में देखते हुए यह निर्
.
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, बीसलपुर तहसील में तैनात लेखपाल विवेक दीक्षित को अमरिया, पीलीभीत तहसील के लेखपाल लोकेश कुमार प्रथम को बीसलपुर भेजा गया है। इसी तरह धर्मेंद्र भारती, लोकेश कुमार दीक्षित और शैलेंद्र गंगवार को पीलीभीत से बीसलपुर स्थानांतरित किया गया है।
धीरज देवल को पीलीभीत से बीसलपुर, अमरिया तहसील के लेखपाल आलोक कुमार को अमरिया से बीसलपुर और अमरिया तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार को भी अमरिया से बीसलपुर स्थानांतरित किया गया है।
यह कदम राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि एक ही स्थान पर लंबी अवधि तक तैनाती से कार्यप्रणाली प्रभावित होती है और भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ती है।