मेडिकल यूनिवर्सिटी में बताई यातायात नियम।
सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन ने हरी झंडी दिख
.
कार्यक्रम में कुलपति ने यातायात नियमों का पालन करने, नशे में वाहन न चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष जोर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) की शुरुआत की गई है। यह प्रणाली पुलिस, परिवहन, राजमार्ग और स्वास्थ्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाने में मददगार साबित होगी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव ने वाहन चालकों से गति सीमा का पालन करने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि आईआरएडी के माध्यम से दुर्घटनाओं के मूल कारणों की पहचान कर समय पर उचित कार्रवाई की जा सकेगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली।