Naradsamvad

एस पी दिनेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स,में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया पुरस्कृत

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में आयोजित दो दिवसीय लखनऊ जोन की 29वीं अन्तर्जनपदीय कुश्ती क्लस्टर कुश्ती, बाक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग व आर्म रेसलिंग महिला पुरुष प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद खीरी, अमेठी, सुलतानपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अयोध्या एवं लखनऊ कमिश्नरेट की कुल 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।बुधवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर लाइन्स सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।

 

  प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नवत रहा जिसमे कुश्ती (महिला) प्रतियोगिता-2024 विजेता कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम स्थान, जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम स्थान, जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बाक्सिंग (महिला) प्रतियोगिता-2024 विजेता कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम स्थान, जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 बाक्सिंग (पुरूष) प्रतियोगिता विजेता कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम स्थान, जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

आर्म रेसलिंग (पुरुष) प्रतियोगिता विजेता जनपद अम्बेडकरनगर प्रथम स्थान, कमिश्नरेट लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

आर्म रेसलिंग (महिला) प्रतियोगिता विजेता कमिश्नरेट लखनऊ प्रथम स्थान, जनपद बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बॉडी बिल्डिंग (पुरूष) प्रतियोगिता-2024 विजेता अम्बेडकरनगर प्रथम स्थान, जनपद लखनऊ कमिश्नरेट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

432743
Total Visitors
error: Content is protected !!