Naradsamvad

भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत का राजनीतिक अनुभव, कांग्रेस के तनुज पुनिया पर पड़ेगा भारी

 

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रत्याशी राजरानी रावत वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, और पूर्व में विधायक भी रह चुकी हैं। ऐसे में कई बार हार का स्वाद चख चुके कांग्रेस के तनुज पुनिया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बाराबंकी लोकसभा चुनाव के मैदान में टिकट पाकर ताल ठोक दी हैं।यहां की जनता राजनीतिक अनुभव प्राप्त प्रत्याशी को चुनेगी या पूर्व सांसद पी एल पुनिया के पुत्र तनुज को जनता चुनेगी, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल जनता के दिलों दिमाग में चल रहा है।

 ज्ञात हो कि वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत का करीब एक माह पूर्व प्रत्याशी के तौर पर प्रथम सूची में भाजपा से दोबारा टिकट देकर नाम घोषित किया गया था, किंतु दूसरे ही दिन उनका वीडियो वायरल हो गया।जिससे बाराबंकी में खलबली मच गई, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी को अपना प्रत्याशी यहां से बदलना पड़ा। भाजपा ने अबकी बार राजरानी रावत को टिकट देकर आश्चर्यचकित कर दिया राजरानी रावत एक साफ छवि की महिला है। भाजपा पार्टी के साथ-साथ पूर्व में वह समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी जिससे राजरानी का पलड़ा भारी पड़ रहा है। राजरानी समाजवादियों में भी सेंध लगा सकती है।वहीं गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया चुनाव मैदान में है अगर बात अनुभव की जाए तो तनुज पुनिया को लगातार हार का अनुभव प्राप्त है,वहीं भाजपा प्रत्याशी का राजनैतिक जीत का सफर लगातार जारी है।राजरानी वर्तमान में अध्यक्ष जिला पंचायत है, तो पूर्व में विधायक भी रह चुकी हैं। हालांकि सांसद उपेंद्र रावत का वीडियो वायरल होने से एक बार बाराबंकी लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह कहना आसान नहीं होगा की जीत किसकी होगी। यह बाराबंकी की जनता पर ही निर्भर है कि वह भाजपा की राजरानी रावत को चुनेगी या इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को चुनेगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

796537
Total Visitors
error: Content is protected !!