Naradsamvad

पुलिस अधीक्षक नें रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया 

 

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल 

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस कर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्त्तव्यपरायणता, अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर 1952 को भारत सरकार द्वारा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। जिस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाकर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में, समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना चौकी में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया ।

थाना प्रभारी रामनगर ने झण्डा दिवस पर ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस पर दिलाई शपथ:

 

 थाना परिसर रामनगर में शनिवार को थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने समस्त पुलिस कर्मियों के साथ झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी नें सभी पुलिस कर्मियों के साथ में “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में मनाया है। इस अवसर पर झंडा दिवस में एस एस आई प्रमोद कुमार यादव, महिला एस आई नीतू,एस आई अखिलेश कुमार, सुनील चौहान, एस आई रवीन्द्र सिंह, एस आई वीरपाल सिंह, आरक्षी अनूप निषाद, आरक्षी शुभम सोनकर, आरक्षी सुजीत यादव,महिला आरक्षी अर्पिता, कुसुम सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

793265
Total Visitors
error: Content is protected !!