ब्यूरो रिपोर्ट:ताहिर रिजवी
नारद संवाद न्यूज बाराबंकी।भारतीय नववर्ष महोत्सव के अन्तर्गत मनाए जा रहे नव संवत्सर के दूसरे दिन शनिवार को शहर के जीआईसी मैदान स्थित ऑडीटोरियम से विशाल मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई l ये यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस ऑडिटोरियम में संपन्न हुई l इस अवसर पर शहर के विभिन्न चौराहे पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे नज़र आए शहर के अलग अलग स्थानों से गुजरी इस यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की यात्रा में शामिल लोग हाथों में ओम लिखे भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे यात्रा में महंत राजू दास सहित जनपद की अन्य हस्तियों के साथ ही महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l हालाकि कुछ स्थानों पर राहगीरों को जाम से भी जूझना पड़ा ट्रैफिक कर्मी यातायत व्यवस्था बनाए रखने के लिए पसीना बहाते नज़र आए तो वहीं बाराबंकी पुलिस प्रशासन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पूरी मुस्तैदी के साथ जी जान से अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुटा नज़र आया l इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,सी ओ सदर नगर कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा