अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से आलू लदी ट्राली पलटी रामनगर चौराहे से रानी बाजार चौराहे से आगे तक कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
कटियारा कोल्ड स्टोरेज के दोनों और आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की वजह राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम को प्रतिदिन लगता है लंबा जाम
रिपोर्ट:वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।कटियारा कोल्ड स्टोरेज के दोनों ओर आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की सैकड़ो की संख्या में लंबी लाइन कई दिनों से लगी है।सोमवार की शाम रामनगर कोल्ड स्टोरेज कटियारा के सामने अनियंत्रित ट्रेलर डंपर up 42 B T 3562 ने आलू लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते आलू लदी ट्राली ट्रेक्टर के ऊपर ट्रेलर चढ़ गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।फिलहाल किसान मजदूर कोई चोटिल नही हुआ है बड़ा हादसा होने से बच गया।आलू लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी लाइन से राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बांदा बहराइच राजमार्ग पर कटियारा मार्ग से अनमोल फैक्ट्री तक आलू लदी ट्रालियां खड़ी रहती हैं जिसके चलते प्रतिदिन शाम को लंबा जाम लग जाता है। कोल्ड स्टोरेज के सामने अनियंत्रित ट्रेलर ने आज आलू लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते कई किलोमीटर का लंबा जाम रामनगर चौराहे से रानीबाजार चौराहे तक भारी लंबा जाम गाड़ियों का लग गया है। शादी समारोह में आने जाने वाले लोग जाम में घंटो फसे रहे।लखनऊ गोंडा बहराइच बाराबंकी से आने जाने जाने वाले भारी वाहन मोटरसाइकिल सवार कार सवार कई किलोमीटर तक जाम में घंटो फंसे रहकर इंतजार करते रहे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जाम से निजात नहीं मिल सकी