रिपोर्ट:एडिटर के के शुक्ल रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत सड़क हादसे में साइकिल सवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। बुधवार की देर रात ग्राम सीहामऊ निवासी अंजनी पुत्र लल्लन तिलक समारोह से वापस अपने गांव साइकिल से आ रहे थे। जब वह रानीगंज के निकट पहुंचे उसी वक्त सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे अंजनी व बाइक पर सवार कुबेर पुत्र राम कुमार व राहुल पुत्र जयप्रसाद निवासी टिपरा मंझारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजनी के साथ तिलक समारोह में गए साथियों ने घटना की सूचना पीआरबी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी सूरतगंज भिजवाया जहां पर हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में साइकिल सवार अंजनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।अंजनी के मृत होने की खबर फैलते ही गांव में गम का माहौल छा गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया है।