रिपोर्ट/सन्दीप शुक्ला

रामनगर (बाराबंकी)।सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले फाल्गुनी मेले की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने विपुल कुमार सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोहनिया तालाब में की जा रही बैरिकेटिंग, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, सुरक्षा प्वाइंटों सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के जलाभिषेक हेतु लगाए जा रहे होल्डिंग एरिया व बैरिकेडिंग का निरीक्षण कर उन्हें मजबूती के साथ स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर प्रांगण, रैन बसेरा एवं शिव अभरण सरोवर में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, स्वच्छ जल भरवाने तथा मजबूत जाल सहित बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। अभरण सरोवर में पीएसी की जल पुलिस को गोताखोरों के साथ तैनात करने के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने क्षतिग्रस्त व जर्जर भवनों के छज्जे हटवाने और आवश्यकतानुसार सुरक्षा जाल लगाने को कहा। इसके अलावा रूट डायवर्जन, सुरक्षा प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।एसपी ने अधिकारियों से कहा कि मेले से पूर्व श्रद्धालुओं की सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, नायब तहसीलदार अभिनव सिंह, थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे, ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, जिला पंचायत ठेकेदार, हल्का लेखपाल संतोष वर्मा, महादेव चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।































