Naradsamvad

[post-views]

दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत दो घायल

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानो पर हुए सड़क हादसों में एक कि मौत हो दो लोग घायल हो गए। पहली घटना में लखनऊ से गोंडा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दूसरा बाइक सवार भी उसी की चपेट में आ गया परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है उसे इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मसौली के ग्राम सहादतगंज निवासी 35 वर्षीय रिजवान पुत्र नसीर अहमद बुधवार को बाइक से बिसात खाने का सामान बेचकर घर वापस जा रहा था। जब वह गोंडा बहराइच हाईवे स्थित थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम नचना के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा उसी समय लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बहराइच डिपो बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गोण्डा की ओर से आ रहे बाइक सवार कस्बा रामनगर निवासी रामकुमार पुत्र नत्थू भी हादसे के चपेट में आ गए जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान रिजवान की मौत हो गयी। घायल रामकुमार की हालत नाजुक बताई जा रही हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दूसरा हादसा रामनगर फ़तेहपुर मार्ग स्थित किसुनपुर मोड़ के निकट हुआ। सड़क मार्ग से गुजर रही एक अल्टो कार सामने आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे गड्ढे में लगी झाड़ियों में पलट गयी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई चालक को हल्की चोटे आई जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

155752
Total Visitors
error: Content is protected !!