Naradsamvad

[post-views]

दीयों और फूलों से सजा द जयपुरिया स्कूल, राम-सीता बने नन्हें बच्चों ने लूटा सबका दिल

फर्रुखाबाद। आवास विकास स्थित द जयपुरिया स्कूल में शुक्रवार को दिवाली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर प्रकाशमय नजर आ रहा था।

कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने रामायण पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने राजा दशरथ, भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के रूप में मंच पर मनमोहक अभिनय किया। जैसे ही राम स्वरूप में सजे बच्चों ने मंच पर प्रवेश किया, सभी ने उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

 

बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि — “अयोध्या नाम के सुंदर नगर में राजा दशरथ और उनकी तीन रानियाँ थीं। जब भगवान राम रावण का वध कर 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे, तब नगरवासियों ने दीप जलाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। तभी से दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर गौरीशाह राजावत ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि —“दिवाली का त्यौहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कार और परंपराओं को जीवित रखते हैं।”

 

प्रिंसिपल डॉ पूनम सिंह ने बताया विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम ने सभी के मन को छू लिया। अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गई और सबने मिलकर एक दूसरे को दिवाली की बधाइ दी ।

 

इस दौरान मैनेजर अनुज सिंह , अर्जुन (एकाउंटेंट) तथा शिक्षिकाएँ प्राची , माधुरी , रिमी और प्रीति सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

476061
Total Visitors
error: Content is protected !!