फर्रुखाबाद – पारस हेल्थ अब फर्रुखाबाद में आमजनमानस के लिए चिकत्सा सेवा शुरू करने जा रहा है | पारस हेल्थ कानपुर के 10 सुपर स्पेलिस्ट डॉक्टरों की टीम हर OPD सेवा शुरू करने जा रही है | पारस हेल्थ के इस कदम से फर्रुखाबाद में स्थानीय समुदाय को व्यापक हेल्थ केयर का बेहतर समाधान मिलेगा उन्हें बाहर शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | पारस क्लिनिक में आयुष्मान कार्ड से कैंसर और हार्ड के इलाज की सुबिधा भी मिलेगी |
कानपुर में अपनी स्पेशलिटी प्रदान करने वाले उल्लेखनीय एक्सपट्र्स डॉक्टरों की टीम अब हर बुधवार को सिटी हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुबिधा प्रदान करेगी | स्पेशलिटी प्रदान करने वाले उल्लेखनीय एक्सपट्र्स में यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह , न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टर योगेंद्र कुमार , ऑर्थोपेडिक्स डाक्टर आदित्य नरूला , ऑन्कोलॉजिस्ट डाक्टर जी मेहर , कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर राकेश अरोड़ा ,ऑन्को सर्जन डॉ अभिमन्यु , जनरल सर्जन डाक्टर शांतनु , कार्डियक सर्जन डाक्टर नीलेश अग्रवाल , नेफ्रोलॉजिस्ट डाक्टर शशांक गुप्ता , गेस्ट्रोलॉजिस्ट डाक्टर अनुराग सचान व् न्यूरो सर्जन डॉक्टर गोपाल शुक्ला शामिल है |
पारस हेल्थ के कानपुर दरभंगा और रांची रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सौमित्र भारद्वाज ने कहा फर्रुखाबाद में ओपीडी सेवाओं का विस्तार करके हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को क्वालिटी मेडिकल सर्विस प्राप्त करने के लिए अब दूर बड़े शहरों में न जाना पड़े | हम अपने एक्सपर्ट्स की एक्सपर्ट टीम के साथ समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते हैं |