Naradsamvad

[post-views]

इंस्टिंक्ट हैकथॉन: युवाओं के आइडिया से बदलेगी बिजली वितरण प्रणाली की तस्वीर

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री

गुरुग्राम – ऊर्जा क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंटेलीस्मार्ट इंफ्रा सर्विसेज और आईआईटी दिल्ली की एनर्जी सोसाइटी ने मिलकर ‘इंस्टिंक्ट 4.0’ हैकथॉन की शुरुआत की है। यह पहल देश के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती तकनीकों का उपयोग कर ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान तलाशने का अवसर देती है।

इस प्रतियोगिता में देशभर के छात्र, पेशेवर और स्टार्टअप हिस्सा ले सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों को 16 लाख रुपये तक का पुरस्कार, नौकरी के अवसर और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।पंजीकरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन https://www.intellismartinfra.in/innovation/instinct-40 पर कर सकते हैं।

इंटेलीस्मार्ट के एमडी एवं सीईओ अनिल रावल ने कहा “इंस्टिंक्ट नई खोज और नवाचार के मूल मूल्यों को प्रतिबिंबित करता है। हमारा उद्देश्य ऐसे विचारों को मंच देना है जो ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में वास्तविक बदलाव ला सकें।”

वहीं आईआईटी दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. रमेश नारायणन ने कहा “यह मंच भारत में ऊर्जा क्षेत्र के लिए नई तकनीकी ऊँचाइयों की राह प्रशस्त करेगा और युवाओं को भविष्य के समाधान तैयार करने की प्रेरणा देगा।”

इंस्टिंक्ट’ का यह चौथा संस्करण है। इससे पहले तीन संस्करणों में 8,000 से अधिक पंजीकरण हुए थे, जिनमें देशभर के 900 कॉलेजों के छात्र, 500 से अधिक पेशेवर और कई स्टार्टअप शामिल थे।इस पहल ने स्टार्टअप इंडिया, नैसकॉम और आईआईटी दिल्ली जैसी संस्थाओं के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

इंटेलीस्मार्ट ने बताया कि इस वर्ष इंस्टिंक्ट 4.0 में ऐसे नवाचारों पर ज़ोर दिया जाएगा जो उपभोक्ता सेवाओं को एकीकृत करें, ‘एनर्जी-एज़-ए-सर्विस’ के डिजिटल मॉडल तैयार करें, और एआई आधारित पूर्वानुमानित रखरखाव द्वारा बिजली आपूर्ति की दक्षता बढ़ाएं।

साथ ही स्मार्ट मीटरिंग सुपर ऐप के माध्यम से ओसीआर मीटर रीडिंग जैसे सटीक डेटा कैप्चर करने और लॉजिस्टिक्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग प्रणाली विकसित करने पर भी काम होगा।यह पहल भारत के ऊर्जा क्षेत्र के डिजिटल भविष्य की दिशा तय करने और युवाओं में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने की ओर एक अहम कदम मानी जा रही है।

 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

222807
Total Visitors
error: Content is protected !!