रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री
लखनऊ: मड़ियांव थाने के अंतर्गत काकोली गांव से समाजवादी पार्टी के नेता सर्वजीत यादव को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के ही एक घर में लाखों का जुआ चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घर पर छापा मारा और लाखों का जुआ पकड़ा है। यहां से 6 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सर्वजीत यादव लखनऊ की उत्तरी विधानसभा सीट से सपा का सचिव है और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा शुक्ला का करीबी है। ये फैजुल्लागंज वार्ड से पार्षदी का चुनाव भी लड़ चुका है और इस पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। पुलिस का कहना है कि छापे में मौके से कई अनैतिक गतिविधियों की भी जानकारी हाथ लगी है। जिसकी जांच की जा रही है।
इस घटना पर सपा के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। वह कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। सपा नेता पूजा शुक्ला से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।






























