Naradsamvad

[post-views]

संस्था की बैठक में बुजुर्गों के अनुभव को बताया अमूल्य, पौधारोपण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

शाहजहांपुर – जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग की मासिक बैठक सिंधौली मंडल के पिंड मुड़िया पवार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सलाहकार, पूर्व वायुसेना कर्नल प्रमोद गुप्ता ने की। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल समाजसेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करना भी है।संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता (प्रधान) एवं शाहनवाज खाँ एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “यदि हम किसी 80 वर्ष के बुजुर्ग के पास बैठते हैं, तो हम 80 वर्ष का अनुभव सिर्फ 80 मिनट में पा सकते हैं। यही अनुभव हमें जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की दिशा देता है।”बैठक के दौरान संस्था का विस्तार करते हुए अमरदीप सिंह को उपाध्यक्ष, जबकि अंकुश गुप्ता एवं आशीष शुक्ला को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया।संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता, महासचिव विकास सक्सेना और कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे ने बताया कि सहयोग संस्था हर माह एक बैठक आयोजित करती है, जो प्रत्येक बार किसी नए स्थान पर की जाती है ताकि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ाव बना रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर शालू यादव, सुमन गुप्ता, संगीता गुप्ता, शिवम वर्मा, सचिन, सवाब सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

223209
Total Visitors
error: Content is protected !!