Naradsamvad

[post-views]

बेटे की याद आए तो मुझे बुलाइए, मैं चला आऊंगा” एडीएम अरविंद कुमार

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

शाहजहाँपुर – 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार अपनी पत्नी सौम्या के साथ विनोबा भावे वृद्धाश्रम, वनतारा पहुँचे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

बुज़ुर्गों को सम्बोधित करते हुए एडीएम अरविंद कुमार ने कहा— “वृद्ध माता-पिता के सुख-दुःख में सदैव आपके साथ खड़ा हूँ। यदि कभी बेटे की याद आए तो मुझे याद करियेगा, मैं तुरंत चला आऊंगा।” उनकी इस भावुक अपील से उपस्थित सभी वृद्धजन भाव-विभोर हो उठे और कई की आँखें छलक पड़ीं।

एडीएम अरविंद कुमार और उनकी पत्नी सौम्या ने वृद्धजनों को फल, वस्त्र आदि वितरित किए और सभी के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान आश्रम का माहौल घर-परिवार जैसा आत्मीय बन गया। बुज़ुर्गों ने भी लंबे समय बाद अपनेपन और सम्मान की अनुभूति की।

कार्यक्रम में रमेश भैया जी (अध्यक्ष, वनतारा आश्रम), बहन विमला जी (सचिव), रमेश कुमार (समाज कल्याण अधिकारी), दिनेश कुमार मिश्रा (चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, सेशन कोर्ट शाहजहाँपुर), डॉ. विनय कुमार सक्सेना (डीपीओ, नमामि गंगे), अमित जी (सुलह अधिकारी), कमलेश जी, ब्रह्मदेव जी और नेहा यादव (मातृत्व वेलफेयर सोसाइटी, शाहजहाँपुर) भी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

222839
Total Visitors
error: Content is protected !!