Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में 565 अग्निवीर शामिल — 31 हफ़्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति
[post-views]

गौशाला पहुंचकर नगर आयुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, बोले—पानी और चारा नियमित मिले

रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)

शाहजहांपुर – नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मघई टोला स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद साफ-सफाई व्यवस्था, चारा भंडारण, जलापूर्ति व्यवस्था तथा गौवंश की देखभाल की समग्र स्थिति का गहनता से जायज़ा लिया।

नगर आयुक्त ने गौशाला कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौवंश के लिए चारा, भूसा, चोकर आदि की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौवंश को शुद्ध पेयजल हर समय उपलब्ध रहना चाहिए और पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई भी की जाए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया, पर साथ ही यह भी कहा कि कहीं कोई ढिलाई न बरती जाए। पशुओं के रहने की जगहों को नियमित रूप से साफ किया जाए और संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।

नगर निगम का उद्देश्य न केवल गौवंश की सेवा करना है, बल्कि उनके लिए सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करना है। नगर आयुक्त ने गौशाला प्रबंधन को यह भी सुझाव दिया कि पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति और गौवंश के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की समुचित व्यवस्था हो।

नगर आयुक्त ने कहा – “गौसेवा केवल धर्म नहीं, दायित्व भी है। नगर निगम की ओर से हम हर आवश्यक कदम उठाएंगे जिससे गौवंश को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282990
Total Visitors
error: Content is protected !!