रिपोर्ट – रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर – नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मघई टोला स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद साफ-सफाई व्यवस्था, चारा भंडारण, जलापूर्ति व्यवस्था तथा गौवंश की देखभाल की समग्र स्थिति का गहनता से जायज़ा लिया।
नगर आयुक्त ने गौशाला कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौवंश के लिए चारा, भूसा, चोकर आदि की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौवंश को शुद्ध पेयजल हर समय उपलब्ध रहना चाहिए और पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई भी की जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया, पर साथ ही यह भी कहा कि कहीं कोई ढिलाई न बरती जाए। पशुओं के रहने की जगहों को नियमित रूप से साफ किया जाए और संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।
नगर निगम का उद्देश्य न केवल गौवंश की सेवा करना है, बल्कि उनके लिए सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करना है। नगर आयुक्त ने गौशाला प्रबंधन को यह भी सुझाव दिया कि पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति और गौवंश के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की समुचित व्यवस्था हो।
नगर आयुक्त ने कहा – “गौसेवा केवल धर्म नहीं, दायित्व भी है। नगर निगम की ओर से हम हर आवश्यक कदम उठाएंगे जिससे गौवंश को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।































