बरेली के शीशगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार तीनों को पीछे से टक्कर मार दी।
.
मृतक की पहचान अंसार नगर, शीशगढ़ निवासी अनवार (60) के रूप में हुई है। वह अपनी बेटी सबीना और दामाद रफीक के साथ बाइक पर थाना मिलक, रामपुर में रिश्तेदारी में जा रहे थे। धनेटा-शीशगढ़ रोड पर सहोड़ा तिराहे पर पहुंचते ही पीछे से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद पुलिस पिकेट के सिपाहियों ने स्कार्पियो चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल बेटी-दामाद को तत्काल इलाज के लिए भेजा और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि यह घटना शीशगढ़ में पिछले 24 घंटों में हुई दूसरी दुर्घटना है, जिसमें पहले दो दोस्तों की मौत हो चुकी है।