17 लोगों में से 17 लोगों को फ़ारिग़ी सरदार देने वाले को बुधवार को गिरफ़्तार किया गया है। नौकरी के लिए ओमान के डिप्टी के नाम पर 17 लोगों को कूटरचिट तरीके से फर्जी मालिक दिया गया था। जो जांच में वर्जिन फर्जी पाया गया है। पुलिस सुपरमार्केट को लंबे समय से तलाश रही थी। जिसे अ
.
ओमान जाने के लिए फ़र्ज़ी वर्जिन
उड़ीसा के गाड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बस्तरमुंडा का मामला है। जहां के निवासी जोगी, ज्ञानदास, राम जियावन, चौधरी कुमार, संतोष कमार, जग प्रसाद, माता प्रसाद, नूर आलम, शहाबुद्दीन, सेवक राम व राजेश कुमार समेत 17 लोगों ने 24 अगस्त 2023 को उतरौला में डूबोल्ला मिर्जा कहा था कि उतरौला क्षेत्र के महोबासुबानगर निवासी पवन कुमार फोटोग्राफर ने हम लोगों को ओमान जाने के लिए फ़ायर वीर दिया था।
1 साल बाद लडकी गिरफ्तार
जब हम लोगों को संदेह हुआ, तो स्वामी की जांच की गयी. जांच में सभी का स्वामी फर्जी पाया गया। प्लॉट के आधार पर विक्रय के धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने वाले लोगों द्वारा पुलिस जांच में पूछताछ की गई। पुलिस ने 1 साल बाद नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी पर्यवेक्षक राज सिंह का कहना है कि दस्तावेजों के दौरान स्वामी सही या फर्जी है, इसकी पुष्टि के लिए ओमान दूतावास को भेजा गया था। इस दौरान दूतावास की जांच रिपोर्ट में सभी का सरदार फर्जी पाया गया। जिसके बाद दूतावास की रिपोर्ट मीटिंग के बाद रविवार को उतरोलोआ की पुलिस ने एम्बास्क पवन कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है।