{“_id”:”67753891a6f5ba32740ff4df”,”slug”:”video-barabanki-nae-sal-para-bta-ka-janama-para-thagana-haii-khashaya-isa-taraha-jataii-apana-khasha”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : Barabanki: नए साल पर बेटी के जन्म पर दुगनी हुई खुशियां, इस तरह जताई अपनी खुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी के जिला महिला अस्पताल में नए साल पर बेटी ने जन्म लिया तो परिवार वालों की खुशियां दोगुनी हो गई। मसौली की शांति देवी ने बताया कि उनके घर में पहली बार पोती का जन्म हुआ है। इससे उनकी खुशियों में चारचांद लग गए। वहीं, मदारपुर के अश्वनी को नए साल के तोहफे के रूप में बहन मिली है। अश्वनी ने बताया अब हर रक्षाबंधन यह मुझे राखी बांधेंगी और मै उसकी रक्षा करूंगा। काजीपुर की रुबीना को नए साल पर लड़का पाकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई।