Naradsamvad

हिन्दू कन्या रक्षा व गौ रक्षा करना हम सब का कार्य-चम्पत राय

कोई पतित नही ,कोई छोटा नही– जो हिन्दू हमसे दूर हुए हम उनको बापस स्वीकार करते हैं-बीएचपी

राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)

बाराबंकी। किसी कारण हमसे दूर हुए हिंदू वापस आए तो उन्हें स्वीकार करना है। कोई छोटा बड़ा नहीं है कोई पतित नहीं है सभी हिंदू सहोदर भाई हैं। प्रयागराज का महाकुंभ आने वाला है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में कही। पूंछ का बूढ़ा अमरनाथ व अमरनाथ की साहसिक यात्रा युवाओ को जरूर करनी चाहिए अब तो लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा पर जाते हैं। हिंदू कन्या रक्षा व गौ रक्षा का कार्य हम सब का है इसमें चुनौती भी आये तो पीछे नहीं हटना।


इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य एवं संचालन जिला मंत्री राहुल कुमार ने किया।
कार्यक्रम में विहिप प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य सुनील सिंह डॉ सुधीर वर्मा जिला संयोजक राहुल विक्रम सिंह विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमित गुप्ता आदर्श श्रीवास्तव नेहा मिश्रा अखंड प्रताप वीरेंद्र तुलसीराम ब्रह्मप्रकाश विनय रश्मि नितिन अंशु मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

906478
Total Visitors
error: Content is protected !!