Naradsamvad

[post-views]

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अटल प्रेरणास्थल लखनऊ को कार्यकर्ता हुए रवाना

रिपोर्ट/अंजनी अवस्थी

रामनगर बाराबंकी।विधानसभा क्षेत्र से आज हजारों कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल प्रेरणा स्थल कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। सैकड़ों कार्यकर्ता निजी गाड़ी से तो सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बस से लखनऊ को प्रस्थान किया। महादेवा, भरसवा,सिसौंडा, करसा, रानीगंज, गरी, रामनगर सूरतगंज अमोली कला, रतनपुर माधव जलालपुर आदि क्षेत्रों से बस द्वारा जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रस्थान किया। महादेवा में मंडल अध्यक्ष अमित सिंह के संयोजन में लोधेश्वर महादेव का जयकारा करते हुए अमित अवस्थी, रंजीत कौशल , अनिल अवस्थी, अंजनी अवस्थी ,श्रवण शुक्ल, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, महेश तिवारी, संजीव वर्मा, दीपक अवस्थी, शिवमंगल पाठक, रवि चौहान,अजय गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, सवेश गुप्ता,समेत कई दर्जन कार्यकर्ताओ ने लखनऊ प्रस्थान किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

373572
Total Visitors
error: Content is protected !!