Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

5 साल में 772% बढ़ी शिंदे सरकार में इस मंत्री की संपत्ति, खुद CM ने देखी 187% की बढ़ोतरी


Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार का दौर जोरों पर है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी प्रत्याशी क्षेत्र में वोटरों को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं. इस बीच, नामांकन के दौरान जमा कराए गए एफिडेविट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. डेटा के मुताबिक, शिंदे सरकार में 27 निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में से अधिकांश की वित्तीय स्थिति में मामूली सुधार हुआ लेकिन कुछ अपवाद भी रहे और इनकी संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई. ऐसे नेताओं में खुद सीएम एकनाथ शिंदे भी हैं.

मंत्रियों की ओर से जमा कराए गए हलफनामे से पता चला कि उनकी संपत्ति में अधिकांश वृद्धि इसलिए हुई क्योंकि इन मंत्रियों ने इस अवधि के दौरान जमीन और फ्लैट खरीदे और इनकी वैल्यू बढ़ी. इनमें महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. उनकी कुल संपत्ति में 772 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यानी उनकी कुल संपत्ति 2019 की तुलना में 39 लाख रुपये से बढ़कर अब 3.4 करोड़ रुपये हो गई है.

PWD मंत्री की संपत्ति में 117% बढ़ोतरी

लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण की कुल संपत्ति 117 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ रुपये से 15.5 करोड़ रुपये हो गई है. मृदा और जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ की संपत्ति में 220 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 5.9 करोड़ रुपये से बढ़कर अब करीब 15.9 करोड़ रुपये हो गई है. खेल, युवा कल्याण और बंदरगाह विकास मंत्री संजय बंसोड़े की शुद्ध संपत्ति 2 करोड़ रुपये से 144 प्रतिशत बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गई.

सीएम एकनाथ शिंदे ने भी कमाई में किया कमाल

सीएम एकनाथ शिंदे की कुल संपत्ति में 187 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उनकी संपत्ति 7.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.4 करोड़ रुपये हो गई. महायुति सरकार में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति में क्रमशः 44 प्रतिशत और 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

जांच में फंसे मंत्रियों की संपत्ति में भी हुई बढ़ोतरी

शिंदे सरकार में शामिल एनसीपी अजित गुट के मुखिया अजित पवार के सहयोगी हसन मुश्रीफ और छगन भुजबल जो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. इनकी संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. भुजबल की कुल संपत्ति में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मुश्रीफ की संपत्ति में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Video: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों बता रहे ‘सॉफ्ट लैंडिंग’



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049540
Total Visitors
error: Content is protected !!