[ad_1]
{“_id”:”671d739eb25a621a11079f85″,”slug”:”sps-allegation-police-harassing-party-supporters-in-kundarki-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-509464-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”By Election: कुंदरकी में पार्टी समर्थकों का उत्पीड़न कर रही पुलिस, सपा ने लगाया आरोप.. डीएम और एसएसपी से मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे सपा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा विधायकों ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा पार्टी समर्थकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए डीएम और एसएसपी से शिकायत की। विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव को लेकर पुलिस ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को धमका रही है।
डीएम ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी के विधायक और पूर्व सांसद कलक्ट्रेट पहुंचे। विधायकों ने आरोप लगाया कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में कुंदरकी, मूंढापांडे, भगतपुर, भोजपुर थानों की पुलिस ग्राम प्रधानों को परेशान कर रही है।
कोटेदारों को हड़काया जा रहा है। सपा के कार्यकर्ता पुलिस के उत्पीड़न से परेशान हैं। पुलिस भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। अन्य विभागों के कर्मचारी भी सपा के लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस मामले में जिलाध्यक्ष ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, नूरपुर के विधायक राम औतार सैनी, कांठ विधायक कमाल अख्तर, बिलारी के विधायक फईम इरफान, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान, देहात विधायक नासिर कुरैशी, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन सहित अन्य लोग शामिल रहे।
सपा में शामिल हुए 10 भाजपाई
भाजपा एससी-एसटी मोर्चा के पश्चिमी यूपी के महामंत्री रजनी कांत जाटव सहित दस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी लोगों ने भाजपा को हराने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की मौजूदगी में रजनी कांत जाटव, राहुल सिंह, नीटू सागर, जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा जावेद आलम, अजीम, आकाश जाटव, शशांक जाटव, दीपक जाटव, आबिद हुसैन ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
[ad_2]
Source link