{“_id”:”671e3f378c27dc33fa005595″,”slug”:”etawah-a-short-circuit-caused-a-fire-in-a-jewellery-and-clothes-shop-goods-worth-lakhs-burnt-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: शॉर्ट सर्किट से सराफा व कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Etawah News: सराफा व कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जल गया।
सराफा व कपड़े की दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो मंजिला रिहायशी भवन में स्थित सराफा व कपड़े की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया गया है। हादसे में लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हो गया। इसमें करीब ढाई लाख नकदी भी शामिल बताई गई है।
कस्बा के आजाद रोड स्थित न्यू राजकुमार कौशल सराफ व कपड़े की दकान में शनिवार रात करीब सवा नौ बजे बंद शटर से धुआं बाहर आने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन दूसरी मंजिल पर रह रहे व्यापारी को जानकारी दी। आग लगने सूचना पर तत्काल नीचे आकर दुकान का शटर खोलने पर धुएं का गुबार निकलता देख अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने आसपास के सबमर्सिबल पंप आदि से पानी चलाकर करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। व्यापारी ब्रजेश कुमार कौशल ने बताया कि उनकी दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से काउंटर व उसमें रखी ढाई लाख रुपये की नकदी समेत कपड़े, सीलिंग आदि फर्नीचर का हिस्सा जल कर क्षतिग्रस्त हो गया। भवन की दूसरी मंजिल का लिंटर में भी दरार आई हैं, लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है।