रिपोर्ट-अनिल मिश्रा(शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर। मेरा युवा भारत (माई भारत) अन्तर्गत एन वाई के शाहजहांपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में व व्यापार मंडल शाहजहांपुर के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत शहर के मुख्य बाज़ारो में स्वच्छ्ता अभियान चलाकर लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान अपने आसपास साफ सफाई रखने और डस्टबिन के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने माई भारत अंतर्गत कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी व्यापारियों, आमजनों व राहगीरों से स्वच्छ्ता के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया व सभी से बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का भी आव्हान किया।
उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत आगामी तीन दिनों तक आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में मार्केट एरिया में स्वच्छ्ता, सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को लेकर आमजन में जागरूकता व सेवा से सीखें थीम पर आधारित अस्पतालों में माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद मरीजो की सहायता करना शामिल हैं। इसी क्रम में शहर के सबसे बड़े और व्यस्ततम बाजार बहादुरगंज व सदर बाज़ार सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ्ता के प्रति सभी व्यापारियों व आमजनों को जागरूक किया जा रहा है जिससे आगामी त्योहारों में सभी लोग सुगमता से स्वच्छ व सुंदर वातावरण में खरीददारी कर सकें और उत्साहपूर्वक त्योहार मना सकें। इस अवसर पर विभिन्न दुकानदारों को डस्टबिन भी उपलब्ध कराए गए और सभी से अपने आसपास के कूड़े को डस्टबिन में ही डालने का आग्रह किया गया। साथ ही माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा मार्केट एरिया में घूमकर अन्य लोगों को भी स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया व स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना ने भी सभी को अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छ्ता को अपनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार, व्यापार मंडल से कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता, लकी खान, पंकज टंडन, हिमांशु सक्सेना, वर्क एन जी ओ सदस्य फ़ैज़ हुसैन, मोहम्मद उमैर, कामरान आकिल, नावेद रज़ी, सहित अन्य स्थानीयजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।