Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Farmers are troubled by the irrigation crisis in Jaunpur | जौनपुर​​​​​​​ में सिंचाई की संकट से किसान परेशान: 35 नलकूप बंद होने से फसलों पर खतरा, डीएम से ट्यूबवेल की मरम्मत कराने की मांग – Jaunpur News रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News
[post-views]

उमर अब्दुल्ला की पार्टी के MLA के बैग से मिलीं गोलियां, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए


Bashir Ahmad Veeri: जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता बशीर अहमद वीरी को आज रविवार (27 अक्टूबर, 2024) को श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया. सुरक्षाबलों ने उनके सामान से पिस्तौल की दो गोलियां बरामद कीं. विश्वसनीय सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि जम्मू जा रहे वीरी को एयरपोर्ट पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान हिरासत में लिया गया. बरामदगी के बाद विधायक को तुरंत पूछताछ के लिए हुमहामा पुलिस चौकी ले जाया गया. 

पुलिस ने यह पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है कि उनके पास गोलियां कैसे पहुंचीं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि वीरी के पास लाइसेंसी पिस्तौल है और हथियार की दो गोलियां गलती से उनके बैग में रह गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और विस्तृत जानकारी मिलने पर आगे की जानकारी दी जाएगी.

हाल ही में जीता विधानसभा चुनाव

57 वर्षीय नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता पेशे से मेडिकल डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. बशीर अहमद वीर ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में बिजबेहरा विधानसभा सीट से भारी जीत दर्ज की थी. वीरी ने महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पीडीपी नेता इल्तीजा मुफ्ती को भारी वोटो के अंतर से चुनाव में मात दी थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, वीरी की कुल घोषित संपत्ति 2.6 करोड़ रुपए है, जिसमें से चल संपत्ति 74.5 लख रुपए और अचल संपत्ति 1.9 करोड़ रुपए है.

पीडीपी के गढ़ में जीते थे वीर

दक्षिण कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र है. ये सीट 1999 से महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का गढ़ रहा है. बशीर अहमद शाह वीरी इस सीट से इल्तिजा मुफ्ती और भाजपा के सोफी यूसुफ के खिलाफ मैदान में थे. 

यह भी पढ़ें- विदेशी साजिश या कुछ और? नहीं थम रहा फ्लाइट्स में धमकियों का सिलसिला, अब एक दिन में आए 50 थ्रेट कॉल्स



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1189996
Total Visitors
error: Content is protected !!