गोबर डालने गयी पिता पुत्री सहित पाँच लोगों को आई चोटे- विवादित भूमि को लेकर कुछ दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट
राघवेन्द्र मिश्रा-एडिटर
सुबेहा। यूं तो आए दिन सरकार बंजर ,परती भूमि एवं चरागाह को कब्जा मुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयास कर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वहीं एक तरफ भूमाफियाओं को द्वारा बंजर की विवादित भूमि पर विचाराधीन कार्रवाई के आदेश को भी नहीं मानते। जानकारी के अनुसार दरअसल पूरा मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के अमृत पुरवा मजरा कुड़वा का है। शनिवार सुबह राम तीरथ पुत्र रामशंकर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी शनिवार सुबह 6:00 बजे करीब बंजर भूमि पर गोबर डालने गई थी। इस बंजर की जमीन को लेकर पहले भी विबाद हो चुका हैं जहाँ पर मौजूद राम सिंह, राम बाबू, जय सिंह सहित कई अन्य विपक्षी गण पहले से ही घात लगाए बैठे थे।मेरी वेटी जैसे ही पहुँची तो उन लोगों ने मारना शुरू कर दिया। वेटी को बचाने के लिए पहुँचे राम तीरथ सहित उनके भाई पिता एवम भतीजी को भी बुरी तरह से पीट दिया। जिससे सभी के काफी चोटें आई है। आननं फानन में मामला थाने पहुँचा हैं।जहां पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। जब इस मामले में सुबेहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कठोर कार्यवाही की जाएगी।