कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० की तैयारी हेतु राजकीय पुस्तकालय, बाराबंकी में कोचिंग केन्द्र का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनी आई०ए०एस० काव्या, उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ०पी० त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास अभिलाषा त्रिपाठी, प्राचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी पूनम सिंह तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं सहित अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए परीक्षा में सफलता के टिप्स दिये गये। कार्याक्रम के अन्त में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों तथा शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।