चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से प्रतिबंधित चायनिज मांझा बरामद हुआ। पुलिस ने तौहिद आलम नाम के इस व्यक्ति को नई बस्ती इलाके से हिरासत में लिया, जहां से कुल 130 लच्छी चायनिज मांझा ब
.
मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह और उनकी टीम गुरुवार शाम गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नई बस्ती इलाके में मौजूद है और उसके पास प्रतिबंधित चायनिज मांझा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तौहिद आलम को दो काटून के साथ हिरासत में लिया।
आरोपी ने की बिक्री की पुष्टि तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों काटूनों से 130 लच्छी चायनिज मांझा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सर्दियों में पतंग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित चायनिज मांझा बेचता था, क्योंकि इस समय में इसकी डिमांड ज्यादा होती है और उसे अच्छा मुनाफा मिलता है।
पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल वहीं, प्रतिबंधित चायनिज मांझा की बड़ी मात्रा में बरामदगी के बाद स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि चायनिज मांझा पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी तस्करी का सिलसिला जारी है, पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस टीम की भूमिका पुलिस टीम में कोतवाल विजय बहादुर सिंह, सुरेश चन्द्र पाण्डेय और अभिषेक सिंह शामिल थे, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस अब तौहिद आलम से चायनिज मांझा की आपूर्ति करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।