फर्रुखाबाद – मोहल्ला सधबाड़ा में स्थित चौकी साधान में पूर्व सभासद केशव भान साध की परमार्थ संस्थान संस्था द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | वरिष्ठ समाज सेवी अमर साध ने बताया की परमार्थ संस्थान संस्था पिछले कई वर्षों से कम्बल वितरण का नेक कार्य करा रही है |
सधवाड़ा स्थित साधान चौकी में पूर्व सभासद केशव भान साध ने परमार्थ संस्थान के तत्वाधान में जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किये। हर साल की तरह इस वर्ष भी साधान चौकी में सोमवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में जिला जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने पहुंचकर कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। केशव भान साध ने बताया कि यह कम्बल वितरण कार्यक्रम पिछले 25 वर्षों से चलता आ रहा है। जो निरंतर जारी रहेगा। संस्था द्वारा २ साल से फूड बैंक वैन चलायी जा रही है। जिसमें प्रतिदिन लोगों को भोजन खिलाया जाता है।
इस नेक और महाती कार्य में जवाहर सिंह गंगवार, विद्यानंद, श्याम बाबू, लक्ष्मण सिंह, कोमल पाण्डे, भईयान मिश्रा, राकेश सक्सेना, मनोज यादव, राबिन शाह अंकित साध, कान्जी साध, जितेंद्र साध, संतोष साध, जैस साध, दिनेश साध ,अप्पन साध, परविंदर साध, सुकेश साध, प्रेमी साध, संजीव साध बबलू साध, सनी साध गुलशन साध आदि मौजूद रहे।