अनुराग राजू मिश्रा -यूपी हेड नारद संवाद एजेंसी
प्रयागराज संवाददाता।प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 में दुनिया भर के लोग गंगा स्नान को आ रहे है।जानकारी के मुताबिक चालीस करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का ये महा कुम्भ प्रयागनगरी संगम में 14 जनवरी से शुरू हो रहा है।इसमें तमाम बड़ी हस्तियां भी महा कुम्भ के पर्व पर गंगा में डुबकी लगाएंगी।जिसमें सबसे धनी हस्तियों में शुमार एप्पल फोन के जनक स्टीब्स की पत्नी का भी नाम जुड़ गया है। वह कल्पवास करेंगी। वीवीआईपी जर्मन तकनीक की आधुनिक कुटिया में उनका प्रवास होगा। जहां वह रहकर गंगा में डुबकी लगाएगी। इस दौरान लगभग इस एक माह के महा कुम्भ के पर्व पर चालीस करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।