रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के गणेशपुर मरकामऊ मार्ग पर मुंशी पुरवा के पास सड़क के किनारे खंती में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।व्यक्ति तीन दिन पहले धान में खाद डालने आया था तब से ही लापता था।बुधवार की सुबह खंती में शव उतराता हुआ लोगों ने देखा। इसकी सूचना धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई।परिजनों ने रामनगर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान दिनेश गौतम पुत्र जगन्नाथ उम्र 40निवासी सुफलपुरवा मजरे सोंधवा के रूप में हुई है।
Post Views: 540